आगामी त्यौहारों मोहर्रम, रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस को प्रेम व सौहार्द से मनाने व शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थानों द्वारा आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठक

Uttarakhand News

चमोली/पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहारों मोहर्रम, रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पीस कमेटी की मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत के धर्मगुरूओं एवं सभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। इस दौरान धर्मगुरुओं एवं संभ्रान्त नागरिकों से आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने व कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी। साथ ही किसी प्रकार की अफवाह एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की गयी। इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि जनपदीय पुलिस-प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है। सभी को आपसी भाईचारे के साथ उक्त पर्वों को शान्ति पूर्वक मनाने हेतु अपील की गयी । त्यौहारों के दौरान हुड़दंग कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । इस दौरान मौजूद सदस्यों ने अन्य वर्ष की भांति त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *