टिहरी पुलिस द्वारा मुनिकिरेती क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की व्यक्तिगत समस्याओं /सुरक्षा को लेकर घर-घर जाकर सीनियर सिटिजन की मदद करने का अभियान किया प्रारम्भ

Uttarakhand News

श्री नवनीत सिंह भुल्लर (श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  महोदय) जनपद  टिहरी गढ़वाल के द्वारा जनपद के समस्त प्रभारियों एवं इकईयों को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं /सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। उक्त् आदेश के अनुपालन में थाना मुनि की रेती क्षेत्र  के सभी वरिष्ठ नागरिकों  की सूची बनाकर उनकी समस्याओं /सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज सर्वप्रथम  वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं  के निस्तारण एवम सुरक्षा  हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उनकी समस्याओं को  सुना गया उसके पश्चात सभी चौकी प्रभारियों द्वारा सिनियर सिटिजन से उनके घरों पर जाकर मुलाकात की गई और कुशलता ली गईं
तो एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा बताया गया कि उनकी कुछ दवाई खत्म हो गई है जो यहां नहीं मिल रही है जो ऋषिकेश से मिलेंगी परंतु उनके घुटनों का ऑपरेशन होने के कारण वह चलने में असमर्थ है। इस पर हमराह कांस्टेबल संदीप को वरिष्ठ नागरिक की दवाई लेने हेतु ऋषिकेश भेजा जहां से उनकी दवाई लाकर वरिष्ठ नागरिक को दी गई है जिनके द्वारा टिहरी  पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *