बडागांव में 42 साल बाद सीता माता का महायज्ञ हो रहा है, हम सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रहे हैं – मुख्यमंत्री श्री धामी

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़ागांव में सीता माता (सितूण) अखण्ड महायज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली हेतु कामना की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि बडागांव में 42 साल बाद सीता माता का महायज्ञ हो रहा है, हम सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बडागांव में माता सीता मंदिर के निर्माण के लिए धनराशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है, वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 7 लाख से अधिक परिवारों को पेयजल के कनेक्शन दिये जा चुके हैं। राज्य में गरीबों को साल में 3 सिलेण्डर मुफ्त देने का जो संकल्प लिया गया था उसके लिए बजट में व्यवस्था की गई है और इसका शासनादेश भी हो चुका है। बुजुर्गों एवं विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन में भी वृद्धि की गई है। किसी परिवार में पति-पत्नी दोनों बुजुर्ग हैं, तो दोनों को पेंशन देने की व्यवस्था की गई है। श्री बदरीनाथ के मास्टर प्लान के लिए ₹280 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। इस अवसर पर विधायक श्री अनिल नौटियाल, श्री भोपाल राम टम्टा, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना, एसपी श्रीमती स्वेता चौबे, मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह रावतसहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *