निर्वाचन आयोग कल नई दिल्ली में एशियाई क्षेत्रीय मंच की बैठक का वर्चुअल आयोजन करेगा। यह बैठक चुनावों को समावेशी, सुगम्य और भागीदारीपूर्ण बनाने के विषय पर आयोजित की जा रही है। मंच की इस बैठक के बाद अगले महीने लोकतंत्र के लिए वैश्विक शिखर सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन मैक्सिको का राष्ट्रीय निर्वाचक संस्थान आयोजित करेगा।
वैश्विक शिखर सम्मेलन और क्षेत्रीय मंच की बैठकों का उद्देश्य विश्व में निर्वाचक लोकतंत्र को सुदृढ बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों और विश्व के निर्वाचक निकायों के बीच तालमेल बनाना तथा बौद्धिक और संस्थागत एकजुटता को प्रोत्साहन देना है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडेय एशियाई क्षेत्रीय मंच की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में मैक्सिको, मॉरीशस, फिलीपीन्स, नेपाल, उज्बेकिस्तान और मालदीव के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। विश्व चुनाव निकाय संघ और अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन प्रणाली प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे।
