राजधानी देहरादून में भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई

Uttarakhand News

देहरादून l स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में हर घर तिरंगा लहराने के साथ ही जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकालकर शहीदों और स्वाधीनता सेनानियों के संघर्ष के प्रति कृतज्ञता प्रकट की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजधानी देहरादून में भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बल्लूपुर चौक पर तिरंगा यात्रा आरंभ होने से पूर्व आईटीबीपी गारद की सलामी ली। इसके बाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के साथ ही वे कुछ दूर तक इसमें शामिल भी हुए। आईटीबीपी सीमाद्वार के आईजी नीलाभ किशोर के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा में जवानों के साथ ही केंद्रीय विद्यालय व अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। गांधी पार्क तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में आईटीबीपी बैंड की देशभक्ति धुनें भी आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं दूसरी ओर, राजधानी में पुलिस ने भी तिरंगा यात्रा निकाली। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की अगुवाई में पुलिस लाइन से 100 मीटर लम्बे तिरंगे के साथ यात्रा का आयोजन किया गया। पुलिस के तिरंगा लगे वाहन और दुपहिया सवार जवान व अधिकारी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे। भारत माता के जयकारों और देशभक्ति गीतों की धुन के बीच यात्रा पुलिस लाइन पहुंचकर संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *