मुख्यमंत्री श्री धामी ने जौनसार बावर के प्रथम कवि पं. शिवराम जी द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन किया

Uttarakhand News

देहरादून l मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज IRDT सभागार, सर्वे चौक, में जौनसार बावर के प्रथम कवि पं. शिवराम जी द्वारा रचित काव्य संग्रह ‘रमणी जौनसार’ एवं उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित ग्रंथ ‘जौनसार बावर के जननायक पं. शिवराम’ पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पं. शिवराम जी की कविता संकलनों से नई पीढ़ी को व्यापक रूप से पुराने गौरवशाली इतिहास के बारे में पता चलेगा। उन्होंने हिंदी को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया। उन्होंने कहा कि पं. शिवराम ने अपना जीवन समाजिक कार्यों के लिए समर्पित किया एवं कविताओं के माध्यम से समाज में अलख जगाई। उनके संघर्ष एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को आने वाली पीढ़ियों को अपनी स्मृति में लाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि चकराता क्षेत्र में पंडित शिवराम शर्मा जी मूर्ति लगाये जाने के लिए प्रस्ताव आएगा तो उस क्षेत्र में उनकी मूर्ति स्थापित की जायेगी। उनके द्वारा लिखी गई कविताओं को संग्रह कर संजोया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्री मुन्ना सिंह चौहान सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *