कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली आज से शुरू हो गई है। एआरओ अल्मोड़ा की तरफ से ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में कराई जा रही भर्ती में पहले दिन अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के नौजवानों की भर्ती कराई जा रही है। काफी संख्या में युवा भर्ती में भाग्य आजमा रहे हैं। मैदान में दौड़ सहित शारीरिक दक्षता संबंधी विभिन्न प्रक्रियाएं जारी हैं। हालांकि प्री हाइट टेस्ट में असफल होने पर कई युवाओं को भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाने से निराश होना पड़ा। वहीं, भर्ती के लिए प्रशासन की तरफ से चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। उनके ठहरने, भोजन और आवागमन की उचित व्यवस्था भी की गई है। वहीं, कोटद्वार में आयोजित गढ़वाल मंडल की भर्ती रैली के दूसरे दिन चमोली जिले की 4 तहसील और उत्तरकाशी जिले की 3 तहसील के युवाओं ने प्रतिभाग किया। सेना की ओर से बताया गया कि दूसरे दिन के लिए 5 हजार 9 सौ 43 युवाओं ने पंजीकरण कराया था, लेकिन भर्ती में 4 हजार 9 सौ 48 युवाओं ने ही प्रतिभाग किया।
