मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कुरूड़ में आयोजित पर्यटन विकास मेले में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग कर राजराजेश्वरी माता नंदा से समस्त प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है और यहां नंदा राजजात यात्रा का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने केदारनाथ की भूमि से कहा था कि यह दशक उत्तराखण्ड का होगा। अभी तक चारधाम यात्रा में 30 लाख से अधिक रजिस्टर्ड श्रद्धालु आ चुके हैं। 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा। इस अवसर पर विधायक श्री भूपाल राम टम्टा, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री रघुवीर बिष्ट, मंडल अध्यक्ष श्री खिलाप सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख श्रीमती भारती देवी, कर्नल एच. एस. रावत, मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री सुखवीर सिंह रौतेला एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
