देहरादून l प्रदेश में पिछले दिनों अतिवृष्टि और बाढ़ में लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का सर्च अभियान जोरों पर है। लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीमों ने देहरादून के सरखेत से लेकर हरिद्वार तक अभियान चलाया। सरखेत में एसडीआरएफ की टीम ने डाग स्कवाड की मदद से मलबे में दबे लोगों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिया ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई है और प्रभावितों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्र कुमाल्डा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकत की। उन्होंने क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री जोशी ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और मौके पर मौजूद आधिकारियों को उनकी समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद की जायेगी। उन्होंने चिफल्टी, ग्वाली डंडा, तोल्या काटल, सोंदना और सीतापुर गांव के लोगों की समस्याएं सुनी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिन लोगों के घर पूर्ण रूप से बह गए हैं, उन्हें आपदा प्रबंधन से दैनिक उपयोग का हर सामान दिया जाए, जिससे प्रभावित लोगों का जीवन यापन सामान्य रूप से चलता रहे। उनके साथ धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और अधिकारियों ने भी नुकसान का जायजा लिया।
