प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कर्नाटक में राष्‍ट्रीय महत्‍व की आठ परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे

National News

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कर्नाटक के मंगलुरु में लगभग तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपये की राष्‍ट्रीय महत्‍व की आठ परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे।
श्री मोदी कुलूर में जनसभा को संबोधित करेंगे। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, सर्बानंद सोनोवाल, हरदीप सिंह पुरी, श्रीपद यसो नाइक और शांतनु ठाकुर इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री, नए मंगलुरू बंदरगाह पर पहुंचने वाले कंटेनरों और अन्‍य कार्गो वाहनों का संचालन करने वाली बर्थ नम्‍बर 14 के यंत्रीकरण का भी लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी, मंगलुरु रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के बीएस-सिक्‍स उन्नयन परियोजना और समुद्री जल विलवणीकरण संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी रिफाइनरी में एकीकृत तरल पेट्रोलियम गैस और बल्‍क तरल पेट्रोलियम, तेल और लुब्रीकैंट केन्‍द्र का भूमि-पूजन करेंगे। इसके अलावा भंडारण टैंक और खाद्य तेल रिफाइनरी और कुलाई में मत्‍स्‍य पालन बंदरगाह की भी आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के पूरा होने से साढे आठ हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। केन्‍द्र सरकार ने ये सभी परियोजनाएं कर्नाटक के लोगों के लिए मंजूर की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *