चंपावत / जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशों पर जनपद में लगातार पालीथीन चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य, राजस्व टीम, जिला पंचायत द्वारा गैंडा खाली, उचोलीगोठ, थ्वालखेडा, नायकगोठ में संयुक्त चेकिंग अभियान किया। इस दौरान उनके द्वारा पॉलिथीन का उपयोग न किए जाने तथा सिंगल_यूज पॉलिथीन का उपयोग किए जाने वाले व्यापारी तथा स्थानीय लोगों पर चालानी कार्रवाई कर अर्थदंड वसूल कर राजस्व प्राप्त किया। प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य ने कुछ व्यापारी एवं स्थानीय लोगों का पॉलीथिन का उपयोग किए जाने पर कुल 2500 रुपए का अर्थ अर्थदंड वसूला। संयुक्त टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर 3 दुकानों का चालान किया तथा सामग्री जब्त की तथा भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक न यूज करने हेतु जागरूक एवम प्रेरित किया। टीम मे राजस्व निरीक्षक गोविंद गिरी उप राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र पुंडीर आदि लोग मौजूद थे
