आज का दिन अमन संस्था के लिए विशेष दिन है कि मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति समिति ने अमन के माध्यम से जिज्ञासु एवं जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों के लिए एक छात्रवृत्ति की शुरुआत की है। इस छात्रवृत्ति को शुरू करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक / प्रधानाचार्य एवं एडवोकेट विभा पांडे जी द्वारा अपने पुत्र की स्मृति में छात्रवृत्ति शुरू करने के लिए समिति के सदस्यों एवं अमन संस्था पर भरोसा किया…
आज लमगड़ा ब्लॉक के चार बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश जोशी, सेवानिर्वित्त वरिष्ठ अधिकारी भारत सरकार श्री निरंजन पंत, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, विद्यालय प्रबंध समिति, छात्र -छात्राओं एवं समिति के सदस्यों ने भाग लिया..
नागरिक समाज की इस पहल को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता इस कार्यक्रम को विस्तार देगी ऐसा हमारा विश्वास है….
