मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्व न्यायालयों के लम्बित मुकदमों पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुकदमों को विशेष अभियान के तहत और समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने अध्यक्ष राजस्व परिषद् को तत्काल समस्त राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही आयुक्त एवं सचिव को नियमित पाक्षिक समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।
