एरीज नैनीताल में 104 सेंटीमीटर संपूर्णानंद टेलिस्कोप की स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनाई गई

Uttarakhand News

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज मनोरा पीक ऐरीज में आयोजित स्वर्ण जयंती सम्मान समारोह कार्यक्रम में सेवानिवृत 50 वैज्ञानिकों, शोधार्थियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की ARIES संस्थान की वर्षों की उपलब्धियां सराहनीय हैं।

एरीज नैनीताल में 104 सेंटीमीटर संपूर्णानंद टेलिस्कोप की स्वर्ण जयंती धूमधाम से मनाई गई। विश्व विख्यात नैनीताल स्थित Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences,Nainital में लगी, संपूर्णानंद दूरबीन ने 50 साल का सफर पूरा किया है।
राज्यपाल ने कहा कि एरीज अग्रणी अनुसंधान संस्थानों में से एक है, जो अवलोकन संबंधी खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी और वायुमंडलीय विज्ञान में विशेषज्ञता रखता है। उन्होंने एरीज में आयोजित कार्यक्रम में वैज्ञानिकों का दिल की गहराइयों से आभार, प्रशंसा और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आगामी वर्षों में एरीज नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। भारत को विश्व गुरु बनाने में वैज्ञानिकों की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *