एनएपीएसआर का “प्रोजेक्ट मुस्कान” छः साल से जरूरतमंदों के घर बांट रहा खुशियां

Uttarakhand News

देहरादून : – नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स द्वारा इस साल अपने छठे प्रोजेक्ट मुस्कान का सफल आयोजन किया गया जिसके माध्यम से लगभग 550 से अधिक बच्चों के चेहरे पर मुस्कान फैलाई गई । एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार पिछले 06 सालों से एनएपीएसआर के सौजन्य से निर्धन जरूरतमन्द लोगों को दीवाली के अवसर पर फल,मिठाई दीये,तेल,कपड़े,खाद्य सामग्रीऔर दीवाली का शगुन इत्यादि सामग्री बांटी जाती है ताकि धन के अभाव मे कोई परिवार दीपावली की खुशियों से वंचित न रहे । एनएपीएसआर ने इस साल प्रोजेक्ट मुस्कान की शुरुआत दिनांक 22/10/2022 को बद्रीपुर स्थित गवर्मेंट प्राथमिक विद्यायल हुई जहां पर NAPSR के संरक्षक आईआईपी से सेवानिवृत्त डॉ०के एम०अग्रवाल जी के सौजन्य से स्कूल को हमारे देश के वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति स्व० डॉ० ए०पी०जे०अब्दुलकलाम जी की तस्वीर एवं बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए 135 टोपियां व खाद्यसामग्री बच्चों को वितरित की गयी । छोटी दीवाली के अवसर पर प्रोजेक्ट मुस्कान की टीम ने अपना सफर रेनबो विहार नालापानी चौक से शुरू किया जिसका पहला पड़ाव मलिन बस्ती चुना भट्टा रायपुर रोड़ जहां सब ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बांटने का प्रयास किया उसके बाद संजय कॉलोनी स्थित रफैल होम (कोढ़ी खाना) से होते हुए लक्खीबाग स्थित दरभंगा कॉलोनी मे मे अपना प्रोजेक्ट मुस्कान समाप्त किया । NAPSR के “प्रोजेक्ट मुस्कान” को सफल बनाने मे अपना अमूल्य देने वालों मे NAPSR के संरक्षक सरदार जी०एस० जस्सल जी,जस्मिन्दर कौर जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान,संजय कुमार,मोहम्मद जाहिद सिद्दीकी जी,सोफिया सिद्द जी, रेहान सिद्दीकी कृष्ण कुमार अरोरा जी, आर०पी०फाउंडेशन से डॉ०के०एम०अग्रवाल जी,एडवोकेट दीपचन्द वर्मा जी,तारा फाउंडेशन की चेयरपर्सन शेरिंग लुडिंग जी, फनेन्द्र मेंदी जी,मनीषा जोशी, शिवानी सकलानी,स्वाति अनूप राणा जी,ईशान खान,आलियाह खान,शिवाय सनव,अद्विक,सरकार,रजनीश गोकुला जी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *