चम्पावत / अपर जिलाधिकारी हेमत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु विभिन्न बिन्दूओं पर चर्चा की गई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं को न्यून करने हेतु राजस्व, पुलिस व परिवहन विभाग लगातार संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाएं ओवर लोडिंग,नशे में वाहन चलाने को रोकने हेतु सख्त कार्यवाही करें, अधिक गति से वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ ही वाहनों को सीज करें, उन्होंने सड़क निर्माण विभागों से अधिकारियों से कहा कि जिले में सड़क मार्गो में जितने भी दुर्घटना संभावना वाले स्थान चिह्नित हैं, या मानसून काल में बन गए हैं इन स्थानों में सड़क सुरक्षा के कार्य कराए जाय इन स्थानों में स्थाई समाधान हेतु दीर्घकालिक प्रस्ताव भी तैयार कर लिए जाए। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को किसी भी स्थिति में समाप्त करना है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जब भी कोई वाहन दुर्घटना होती है तो तत्काल पुलिस, परिवहन व सड़क निर्माण विभाग तत्काल उसकी सूचना जिला आपदा परिचालन केन्द्र को देना सुनिश्चित करें। साथ समय पर वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच भी पूर्ण कर ली जाय।
बैठक में माह में पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन की कार्यवाही की भी समीक्षा की गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि परिवहन विभाग द्वारा कुल 812 चालानों में लाइसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गयी, जिनमें से अधिकांश चालान रडार गन एवं इंटरसेप्टर से किये गये है। जिनमें से 245 लाइसेंस अनर्ह किये गये, शेष 567 लाइसेंस अवशेष प्रकरण में है, जिनको नोटिस प्रेषित किये गये। जो ऑन लाइन चालान इंटरसेप्टर व रडार गन से किये जाते हैं, उनके लाइसेंस के खिलाफ कार्यवाही कार्यालय में चालान प्रश्मन हेतु आने पर किया जा रहा है। 32 वाहन चालकों के पास लाइसेंस नही था, 83 चालान न्यायालय में प्रेषित किये गये हैं, शेष 452 प्रकरणें में मोबाइल में वाहन साफ्टवेयर द्वारा चालान सम्बन्धी मैसेज अलर्ट प्रेषित है। इसके अन्य विभाग द्वारा अन्य की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई।
बैठक में एआरटीओ, अधिशासी अभियंता लोनिवि सहित पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
