रुद्रप्रयाग/समाज कल्याण एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में समाज कल्याण अन्य विभागों के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय इंटर काॅलेज ल्वारा में तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 32, विधवा के 03, दिव्यांगता का 01, परित्यागता का 01 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ तथा ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बीपीएल के 20 तथा 04 जाॅब कार्ड निर्गत किए गए। पंचायती राज विभाग द्वारा 22 परिवार रजिस्टर की नकल एवं 13 जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा 27 लोगों को खसरा खतौनी, 10 आय प्रमाण-पत्र, 10 जाति प्रमाण-पत्र, 10 स्थाई निवास प्रमाण पत्र तथा 10 प्रमाण-पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही की गई।
बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए लाभार्थी उपस्थित थे।
