चमोली/ ‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड थराली के दूरस्थ गांव लोल्टी में गुरूवार को मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 210 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 10 दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) और 10 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ गांव क्षेत्र तुंगेश्वर, माल बस्वाड़, सुनाऊ मल्ला, हरचन्द्र, थाता, बैनोली, लोल्टी आदि गांव के लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न गैरसंचारी रोगों स्क्रीनिंग कर निःशुल्क दवा वितरित की गई।
