उधम सिंह नगर पुलिस ने अन्तराजीय लूट व ठगी गैंग का खुलासा किया । हल्द्वानी, देहरादून, उधमसिंहनगर और यूपी में कई लोगों को सम्मोहित कर दे चुके हैं घटनाओं को अंजाम ,।थाना पंतनगर व थाना ट्रांजिट कैम्प में दो बुजुर्गों को सम्मोहित कर उनसे ठगी कर फरार थे आरोपी।आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद। एसएसपी महोदय द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 5000 रुपये के नकद ईनाम व एम्प्लॉय ऑफ द मंथ देने की घोषणा की गई।
थाना पंतनगर में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला तथा थाना ट्रांजिट कैम्प में एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा अपने साथ सम्मोहित कर ठगी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर द्वारा उक्त दोनों घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा घटना से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर घटनाओं का खुलासा किया गया।
