सी0ओ0 ऑपरेशन द्वारा किया गया पुलिस लाईन उत्तरकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

Uttarakhand News

पुलिस उपाधीक्षक(ऑपरेशन/लाईन) श्री प्रशान्त कुमार द्वारा आज दिनांक 15.11.2022 को पुलिस लाईन उत्तरकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उनके द्वारा क्वाटर गार्द का निरीक्षण करते हुये गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों टर्न-आउट व शस्त्र कवायद चैक गयी। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा पुलिस लाईन के आपदा उपकरणों को भी चैक किया गया। प्रतिसार निरीक्षक को आपदा उपकरणों समय-2 पर चैक कर चालू हालात में रखने हेतु बताया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं (भोजनालय, शस्त्रागार, स्टोर, पोलनेट, डीसीआर, एमटी, गणना, जीडी, कैश कार्यालय, पुलिस कैन्टीन, जिम, मनोरंजन कक्ष आदि) की साफ-सफाई व अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा लाईन परिसर/बैरिकों की साफ-सफाई का भा जायजा लिया गया प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाईन परिसर में समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर उचित साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित रख-रखाव के साथ अन्य जरुरी निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *