उत्तरकाशी शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु सिंघल तिराहा से कोर्ट तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। आज 16.11.2022 को यातायात पुलिस द्वारा निरीक्षक यातायात श्री राजेंद्र नाथ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट रोड, सिंघल तिराहा से कोर्ट रोड तक नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 10 वाहनों पर जैमर लगाये गये, 05 वाहन क्रेन के माध्यम से कोतवाली उत्तरकाशी पर दाखिल किए गये तथा 10 वाहनों के मौके पर चालान काटे गए सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि नो पार्किग जोन में वाहन खड़ा न करें, अपने वाहनों को सुविधानुसार निर्धारित पार्किंग स्थल रामलीला ग्राउण्ड, केदार घाट, झूलापुल के पास इन्द्रावती पार्किग, ट्रक यूनियन पार्किग जोशियाडा आदि पर ही पार्क करें।
