उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है। सत्र के सफल संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज सुरक्षा संबंधी बैठक की। बैठक में सभी मंत्रियों, विधायकों, प्रेस और दर्शकों की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव एस एस संधु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए।
