श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के अवैध नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों प्रति सख्त रवैये के दृष्टिगत धरासू थाने के प्रभारी श्री कमल कुमार लण्ठी द्वारा आज 01.12.2022 को थाना क्षेत्र के समस्त होटल, ढाबा संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में एस0एच0ओ0 धरासू द्वारा सभी संचालकों को होटल, ढाबों में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय एवं शराब न परोसने की सख्त हिदायत दी गई, उनके द्वारा सभी को बताया गया कि यदि कोई भी होटल/ढाबा संचालक इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि में पाया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही बताया गया कि होटल/ढाबों में काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन आवश्यक रुप से करवाएं। नशे से सम्बन्धित अवैध गतिविधियों की सूचना उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 7455991223 पर देने हेतु बताया गया।
