भारत-कोरिया 50 अरब अमेरिकी डॉलर के व्यापार की समय सीमा 2030

National News

वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल के निमंत्रण पर कोरिया गणराज्य के व्यापार मंत्री यो हान-कू भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में व्यापार मंत्री यो हान-कू ने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की।

बी2बी बातचीत को प्रोत्साहित करने के लिए भी जताई सहमति

दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय व्यापार के सम्पूर्ण परिदृश्य और निवेश सम्बंधी सभी पक्षों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों ने इस बात पर सहमति जाहिर की कि समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (कॉम्प्रेहिंसिव ईकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट – सीईपीए) के उन्नत स्वरूप पर बातचीत तेज की जाए। उन्होंने व्यापार और निवेश के सम्बंध में दोनों देशों के उद्योग जगत की हस्तियों के बीच बी2बी बातचीत (कंपनी से कंपनी की बातचीत) को प्रोत्साहित करने के लिए भी सहमति जताई।

दोनों मंत्रियों ने सहमति की व्यक्त

दोनों मंत्रियों ने खुलकर इस बात पर सहमति व्यक्त की कि दोनों तरफ के उद्योगों द्वारा बताई गई अड़चनों को दूर करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने अपने-अपने वार्ता दलों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से मुलाकात करें, ताकि सीईपीए के उन्नत स्वरूप पर होने वाली बातचीत को तय समय सीमा के भीतर जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये। इसके लिये सम्बंधित हितधारकों का समर्थन लिया जाये, ताकि 2030 के पहले 50 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार लक्ष्य हासिल किया जा सके। उल्लेखनीय है कि 2018 में हुए शीर्ष बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई थी।

द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राजी

यह नियमित बातचीत दोनों देशों के व्यापार जगत की कठिनाईयों पर चर्चा करने के मंच के तौर पर काम करती है, जिसमें आपूर्ति श्रृंखला सहित सभी व्यापार-सम्बंधी मुद्दों को शामिल किया जाता है। दोनों मंत्री भारत और कोरिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राजी थे, ताकि दोनों पक्ष आपसी लाभ के लिए संतुलित तरीके से व्यापार का विकास कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *