शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज विकासखंड कोट और राजकीय इंटर कॉलेज कालेश्वर विकासखंड पौड़ी में कम्प्यूटर कक्ष सहित विभिन्न निर्माण कार्याे का भी लोकार्पण किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह की लैब स्कूली बच्चों को व्यावहारिक और प्रयोगात्मक तरीके से समझाने में सहायक होती है। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का 15 दिवस की अवधि में टेस्ट लिया जाय। जो विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर हैं उसकी अतिरिक्त कक्षा लगाकर उसमें सुधार लाया जाय जिससे परीक्षा परिणाम को और बेहतर किया जा सके।
