श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट द्वार आज दिनांक 06.12.2022 को बडकोट में टैक्सी यूनियन,बस यूनियन के पदाधिकारियों एवं वाहन चालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी बडकोट द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभाव एवं यातायात नियमों के प्रति जानकारी देते हुये जागरुक किया गया। सी0ओ0 बडकोट द्वारा सभी को नशे की हालत में वाहन चलाने, ओवर लोड न करने, ओवरस्पीड में न चलने की हिदायत देते हुये सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया।
वहीं पुरोला में श्री जितेन्द्र कुमार,एस0डी0एम0 पुरोला एवं क्षेत्राधिकारी बडकोट द्वारा स्थानीय नागरिकों, टैक्सी यूनियन संचालक एवं वाहन चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सभी को नशे/यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुये सभी से एप को इंस्टॉल करने की अपील की गई एवं महिलाओं को उक्त एप के गौरा शक्ति पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु बताया गया।
इसके अतिरिक्त मोरी क्षेत्र में थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा मोरी एवं नैटवाड में जागरुकता अभियान चलाकर आमजन को नशा/साइबर अपराध/महिला अपराध एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में जागरुक किया गया।
