रुद्रप्रयाग l पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम एवं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी फाटा विजय शैलानी द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज फाटा में शिक्षकों एवम छात्रों के साथ जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें साइबर अपराधों के प्रकार, अपराध से बचने के उपायों, अपराध होने पर आवश्यक कार्यवाही, की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करवाए गए तथा गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करवाते हुए इसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त आम जनमानस के साथ भी यातायात के नियमों का पालन किये जाने, नशा मुक्ति के सम्बन्ध में जन जागरुकता अभियान चलाया गया। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा में भी स्टाफ एवं आमजनमानस को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कराकर गौरा शक्ति में पंजीकरण कराया गया।
