चमोली / जिले में नशीले पदार्थो की रोकथाम और आम जनमानस को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने को लेकर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिसमें नशे की बढती प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए संबधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने कहा कि नशा करने से आज सबसे अधिक युवा प्रभावित हो रहे है और समाज में अपराध की प्रवृति बढती जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि नशाखोरी रोकने के लिए सक्रियता के साथ मिलकर अभियान चलाया जाए। जिले की प्रवेश सीमाओं पर चौकसी बढाकर नशीले पदार्थो की तस्करी रोकी जाए। विद्यालयों में गठित एंटी ड्रक्स कमेटी को सक्रिय करें। उच्च शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए। सभी मेडिकल और शराब की दुकानों का नियमित निरीक्षण करें। युवाओं को योगा एवं मेडिटेशन सेंटर से जोड़ा जाए।
