सुशासन दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग की 33 ग्राम पंचायतों में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Uttarakhand News

रुद्रप्रयाग / केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती गांवों में निवासरत ग्रामीणों को उपलब्ध कराने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सुशासन दिवस के अवसर पर जनपद की 33 ग्राम पंचायतों में रविवार को नामित जिला स्तरीय अधिकारियों की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई।
सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कणसिली एवं उप वन संरक्षक रुद्रप्रयाग अभिमन्यु विकास खंड अगस्तयमुनि की ग्राम पंचायत सिल्ला, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत अरखुंड, परियोजना निदेशक डीआरडीए विकास खंड अगस्तयमुनि की ग्राम पंचायत मंदोला तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष द्वारा विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत डांगी बांगर में तथा अन्य अधिकारियों द्वारा उन्हें आवंटित की गई ग्राम पंचायतों में चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कणसिली में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने फसलों की उचित सुरक्षा की मांग की इसके साथ ही क्षेत्र में सिंचाई नहरों के क्षतिग्रस्त होने के कारण कृषि सिंचाई नहीं की जा रही है जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा सिचांई नहरों को मरम्मत कार्य करवाए जाने की मांग की गई।
ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि चौपाल के माध्यम से जो भी शिकायतें दर्ज की गई हैं उन शिकायतों पर यथासंभव संबंधित विभाग द्वारा उचित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी तथा शासन स्तर की समस्याओं को शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि विभिन्न विभागों के माध्यम से जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक उपलब्ध हो इसी उद्देश्य से प्रशासन जनता के द्वार चैपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ताकि क्षेत्र वासियों की जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं को भी तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित जन प्रतिनिधि, ग्रामीण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *