आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर से 2682 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 328 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है, तो वही, किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। उत्तराखंड में अब 17223 एक्टिव केस है ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 25624 सैंपलों की जांच हुई जिसमे से 16881 रिपोर्ट नेगेटिव आई है । जिसके परिणामस्वरूप रिकवरी दर 91.33% हो चका है । 12 जिलो में 2682 लोग संक्रमित पाए गए , सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1331 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 188, बागेश्वर जिले में 71, उत्तरकाशी जिले में 31, हरिद्वार जिले में 351, अल्मोड़ा जिले में 74, रुद्रप्रयाग जिले में 13, पिथौरागढ़ जिले में 69, टिहरी गढ़वाल जिले में 79, चमोली जिले में 35, पौड़ी गढ़वाल जिले में 159 और उधमसिंह नगर जिले में 281 केस आये है। इसी के साथ चम्पावत जिले में पिछले 24 घंटो में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ती नहीं मिला है ।