पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने व बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में 7 जनवरी को उ0नि0 शंकर सिंह रावत, कोतवाली पिथौरागढ़ को वाहन चैकिंग के दौरान तीन व्यक्ति एक बुलेट मोटरसाइकिल संख्या- UK05-7302 पर सवार होकर वाहन चलाते हुए पाये गए, जो बाजार क्षेत्र में मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज छोड़ रहे थे तथा प्रेशर हॉर्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे थे, जिस पर उ0नि0 शंकर सिंह रावत द्वारा उक्त बुलेट मो0सा0 को एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल- 92 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई, जिसमें बिना हेलमेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर कुल- 03 वाहन सीज किये गए।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।