स्लम एरिया के व सरकारी स्कूल के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Uttarakhand News

देहरादून : – आज दोपहर 03 बजे NAPSR, एवं करीर सोसायटी द्वारा सरकारी स्कूल व स्लम एरिया के बच्चों का मनोबल बढ़ाने व उनकी प्रतिभा को सम्मान देने के लिए लोहड़ी के विशेष अवसर पर एक नृत्य प्रतियोगिता नगर निगम देहरादून मे आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे अपने आशीर्वाद देने दून के मेयर माननीय श्री सुनील उनियाल गामा, एवं उत्तराखंड की शान सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर श्री के०जी० बहल जी,दून बुद्धिष्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री खेपों कोचोंक रँगडोल जी एवं अन्य गणमान्य हस्तियाँ आशीर्वाद स्वरूप पुरस्कार वितरित किये l
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के बच्चों व आयुध निर्माणी स्कूल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर अपने सपने एनजीओ, द्वितीय स्थान पर आयुध निर्माणी स्कूल के एवं तीसरे स्थान पर दीपक भट्ट ग्रुप के बच्चों का कब्जा रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मेयर श्री सुदेश उनियाल गामा,ब्रिगेडियर के०जी बहल व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर विजेता टीम को पुरस्कार व सर्टिफिकेट दिया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व उनकी टीम के संचालको को प्रतीक चिन्ह भेंट किये गए। प्रतियोगिता मे हुस्न मुकाबला, गीतसंस्कार,गुड़तेल मूंगफली,घर मोहे परदेसिया,मित्रा दी छतरी, भांगड़ा लुड्डी इत्यादि गीतों पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। रंगारंग कार्यक्रम मे बच्चों के ग्रुप से बमबम बोले मस्ती मे डोले मे आलियाह खान, सौंकनेसौंकने पर राजबीर कौर,ओर जपनीत कौर ने प्रस्तुति दी। मंच का संचालन एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान व अमरजीत कौर द्वारा किया गया । कार्यक्रम संचालन समिति एनएपीएसआर एवं साडा विरसा, साडी शान करीर सोसायटी, ने उपस्थित सभी गणमान्य साथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सेवा निर्वत ब्रिगेडियर श्री के०जी०बहल,दून बुद्धिष्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री खेपों कोचोंक रँगडोल, तारा फाउंडेशन की चेयरपर्सन शेरिंग लुडिंग,सिख वेलफेयर सोसायटी के सरदार जी०एस०जस्सल, डॉ०अमरजीत कौर कारीर, रजनीश गोकुला, आर०पी०फाउंडेशन के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक श्री के०एम०अग्रवाल, कविता खान , सीमा नरूला, सीमा ठाकुर,दीपचंद वर्मा सुरेन्द्र सिंह रावत, कंडवाल जी , गुरअरपन, जोतअरपन, सुदेव, प्रियंका , स्वामी ,आशा मनोरमा शर्मा डोबरियाल,कुलबीर चननी,अरुणा चावला, परमजीत ,इत्यादि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *