पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गए निर्देशों व क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गुप्तकाशी आशुतोष चौहान के नेतृत्व व उपनिरीक्षक राखी बिष्ट की उपस्थिति में थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह अवधि में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत समस्त बस एवं टैक्सी यूनियन के संचालकों, मालिकों, पद धारकों एवं चालकों को गुप्तकाशी बाजार में व्यापक रूप से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी कर सुरक्षित एवं सफल यातायात सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रावधानों के सम्बन्ध में निरन्तर जागरुक किया जा रहा है।
