चंपावत / जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस समिति चंपावत द्वारा विकास खण्ड चंपावत के दूरस्थ गांव गड़कोट में शिविर लगाकर क्षेत्र के असहाय, विधवा, बुजुर्ग, निर्धन वर्ग के व्यक्तियों को कम्बल, हाइजीन किट, किचन सेट, बाल्टी आदि राहत सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में सचिव,जिला रेडक्रॉस समिति डा0 श्वेता खर्कवाल द्वारा जनसामान्य को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका चंपावत विजय वर्मा समिति के सदस्य राजेन्द्र गड़कोटी, हरीश भट्ट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक गड़कोटी, निखिल गड़कोटी प्रसिद्ध सपतेश्वर मंदिर के महंत श्री कर्म गिरी, राजेन्द्र गिरी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
