श्री अर्पण यदुवंशी, SP उत्तरकाशी के निर्देशन में आज दिनांक 30.01.2023 को SHO मनेरी श्री अजय सिंह द्वारा राजस्व क्षेत्र से नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मलित हुए भटवाडी क्षेत्र के गांव पाला एवं बार्सू का निरीक्षण कर आमजन से मिले, क्षेत्र के लोगों से मिलकर कानून व्यवस्था से सम्बंधित पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। सभी को आपातस्थिति में थाने के नंबर एवं 112 पर कॉल करने की हिदायत दी गयी।
