जोशीमठ में प्रभावित परिवारों को अग्रिम राहत के तौर पर क्षतिग्रस्त भवनों, विशेष पुनर्वास पैकेज, सामान ढुलाई व तात्कालिक आवश्यकताओं एकमुश्त विशेष ग्रांट और घरेलू सामग्री क्रय हेतु 668 प्रभावितों क़ो 429.77 लाख की राहत धनराशि वितरित की गई है।
आपदा प्रभावित 253 परिवारों के 920 सदस्य अभी राहत शिविरों में है। राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रभावित लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया की जा रही है। वर्तमान तक 1297 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में 114 मवेशियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही 200 चारा बैग वितरित किए गए है। राहत शिविरों में अलाव की व्यवस्था भी की गई है।