शराब पीकर उत्पात मचाने व अपने परिजनों के साथ मारपीट करने पर, हाईवे पैट्रोल यूनिट ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Uttarakhand News

आज 112 के माध्यम से कोतवाली पिथौरागढ़ में सूचना मिली कि रई में एक व्यक्ति अपने पिता व अन्य परिजनों के साथ शराब पीकर मारपीट, गाली गलौच कर रहा है जिससे आस पास के लोगों में भी अशान्ति का माहौल बना हुआ है । सूचना पर हे0 का0 देव राम के नेतृत्व में हाईवै प्रैट्रोल यूनिट 1 मौके पर पहुँची, जहां प्रदीप सिंह पुत्र श्री जसवन्त सिंह निवासी रई पिथौरागढ़ मरने मारने पर उतारू हो रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होकर गाली गलौच करने लगा । इससे पहले वह व्यक्ति कोई अप्रिय घटना कर देता, पुलिस टीम द्वारा उसे तुरन्त धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया । उक्त व्यक्ति को मा0 न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
इसके अतिरिक्त शराब पीकर हुड़दंग करने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 124 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम/ एम0वी0एक्ट0 व कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *