रुद्रप्रयाग जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग (रतूड़ा) के तत्वाधान में आयोजित आपदा प्रबन्धन, विद्यालय सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर आज 07 फरवरी 2023 को प्रभारी महिला हैल्पलाइन ज्योति पंवार द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को साइबर अपराध, महिला सम्बन्धी अपराध, बच्चों से सम्बन्धित अपराधों व उन से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रारम्भ गौरा शक्ति योजना के तहत उत्तराखण्ड पुलिस एप के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर यातायात उपनिरीक्षक सौकार सिंह द्वारा उक्त कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
