आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विभागों को यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में संबधित कार्यदायी संस्था के साथ सड़कों एवं यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। यात्रा मार्ग पर अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करने के साथ ही वैकल्पिक मार्गो का भी सुधारीकरण किया जाए। यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्रियों का पंजीकरण, पुलिस सहायता केन्द्र, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के अलावा पीआरडी जवानों को भी यात्रा संचालन का विशेष प्रशिक्षिण दिया जाए। यात्रा के दौरान चिकित्सा, ट्रैफिक मैनजमेंट, पार्किंग, आवास, भोजन, पानी, शौचालय, साफ सफाई एवं साइनेज के साथ संचार व्यवस्था को सुदृढ किया जाए।
