चमोली l जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज वर्चुअल माध्यम से बद्रीनाथ मास्टर प्लान और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि 01 मार्च से बद्रीनाथ में पर्याप्त संख्या में श्रमिक लगाते हुए तेजी से काम शुरू किया जाए। जिलाधिकारी ने एसडीएम को ब्रदीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए आवश्यक कार्यो के आंगणन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। वही हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यात्रा शुरू होने से पहले रेलिंग, मोड सुधारीकरण, स्टोन सेट पेवमेंट, बैंच, यात्री शैड, घोडा पडाव एवं पार्किंग निर्माण आदि कार्याे को पूर्ण किया जाए।
