पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत शांति/ कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध लगातार कड़ी वैदानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 17.02.2023 को कोतवाली पिथौरागढ़ एवं कोतवाली डीडीहाट पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान लड़ाई-झगड़ा/मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले कुल- 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें क्रमश: कोतवाली पिथौरागढ़ से उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक, उ0नि0 हीरा सिंह डांगी एवं उ0नि0 प्रियंका मौनी द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान कुल- 05 व्यक्तियों क्रमश: 1. सिद्धार्थ यादव पुत्र सत्य प्रकाश यादव, निवासी- पितरौटा पिथौरागढ़ उम्र- 26 वर्ष, 2. पंकज रावल पुत्र नारायण सिंह रावल, निवासी- बौतड़ी जिला चम्पावत, हाल निवासी- लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ उम्र- 35 वर्ष, 3. मनोज रावल पुत्र हरीश रावल, निवासी- राड़ीखुटी पिथौरागढ़ उम्र- 42 वर्ष, 4. ऐम बहादुरथापा पुत्र मंगल थापा, निवासी- पीताम्बर नेपाल, हाल निवासी- अलंकार होटल पिथौरागढ़ उम्र- 52 वर्ष तथा 5. सुनील कुमार पुत्र शमशेर प्रसाद, निवासी- राड़ीखुटी पिथौरागढ़ उम्र- 32 वर्ष, को आपस में मारपीट /लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी0 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा 6. प्रभारी निरीक्षक कोत0 डीडीहाट, श्री हिमांशु पंत के नेतृत्व में उ0नि0 बसन्त टम्टा व हमराही कर्म0 गणों द्वारा जी0आई0सी0 वार्ड डीडीहाट से अभियुक्त दुष्यंत कुमार पुत्र दरपान राम, निवासी- कुणिया दूनाकोट थाना व तहसील डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष, को आये दिन शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट व गाली-गलौच करने के जुर्म में धारा- 107/116/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
