मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज चंबा टिहरी पहुंचकर सुमन चौक से मैन चौक चंबा तक युवा मोर्चा रैली में प्रतिभाग किया गया। मैन चौक चंबा पहुंचकर राइफल मैन गबर सिंह नेगी वी.सी. स्मारक एवं अमर शहीद श्रीदेव सुमन के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा नकल विरोधी कानून हस्ताक्षर अभियान बैनर पर हस्ताक्षर भी किए गए।
इस अवसर पर मा. विधायक टिहरी श्री किशोर उपाध्याय, धनोल्टी श्री प्रीतम सिंह पंवार, देवप्रयाग श्री विनोद कंडारी, घनसाली श्री शक्तिलाल शाह, मा. जिलाध्यक्ष भाजपा श्री राजेश नौटियाल, मा. अध्यक्ष, जिला पंचायत टिहरी श्रीमती सोना सजवाण, मा. नगर पालिका अध्यक्ष चंबा श्रीमती सुमना रमोला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, मा. ब्लॉक प्रमुख चंबा श्रीमती शिवानी बिष्ट, एसडीएम श्रीमती अपूर्वा सिंह, श्री प्रेमलाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से.नि. कर्नल योगेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।