फोन पर रिश्तेदार बताकर ठग लिए 20 हजार, थाना गंगोलीहाट पुलिस ने आरोपी को फिरोजाबाद से धर दबोचा

Uttarakhand News

दिनांक 14.09.2022 को गंगोलीहाट निवासी श्री राजेंद्र प्रसाद द्वारा थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने उनको फोन कर रिश्तेदार बताकर 20 हजार रुपए ठग लिए हैं । तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में धारा 420 IPC व 66D IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिसअधीक्षकपिथौरागढ़श्रीलोकेश्वर_सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से #अभियुक्त नितिन कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी ग्राम लालऊ तहसील फिरोजाबाद थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष को दिनांक 04-03-2023 फिरोजाबाद से धर दबोचा । अभियुक्त को धारा 41 क crpc का नोटिस तामील कराया गया तथा समय से माननीय न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गई। अभियुक्त से उक्त ठगी में प्रयुक्त मोबाइल को कब्जे में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *