चारधाम यात्रा 2023 शुरू होने में एक-डेढ़ माह समय शेष रह गया है, यात्रा के सुगम, सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस सुरक्षित यात्रा की तैयारियों में लगी है। सुगम, सुरक्षित एवं सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस द्वारा आज निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर(तेखला से लेकर ज्ञानसू तक)विभिन्न जगहों पर सूचनापट्ट व नो पार्किग के साइन बोर्ड लगाए गए।
