02 दिनों से भूखे प्यासे घने जंगल में रास्ता भटके बच्चों का जनपद पुलिस,एसडीआरएफ व स्थानीय जनता ने किया सकुशल रेस्क्यू

Uttarakhand News

कल दिनाक 06.03.2023 क प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट कोतवाली जोशीमठ को समय 17.00 बजे द्वारा टेलीफोन सूचना मिली कि एक लडका लडकी कनकचौरी मोहन खाल के पास ताली गधेरा के घनघोर जगंल जहा उक्त स्थान पर कुछ भी नही दिखायी देता है रास्ता भटकने के कारण जगंल मे फस गये है उक्त जंगल थाना पोखरी क्षेत्रान्तर्गत आता है तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल को दी गयी,जिन्होने उक्त स्थान के टोपोग्राफी को समझते हुये तत्काल थानाध्यक्ष पोखरी राजेश सिह को विषय की संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ कैलाश चन्द्र भट्ट को मय फोर्स व SDRF टीम गौचर को मौके पर मय उपकरण के पहुचकर तत्काल रेस्क्यू करने के निर्देश दिये गये पुलिस, अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल SOG से उक्त न0 की लोकेशन प्राप्त की गयी,परन्तु पहाडी क्षेत्र होने के कारण लोकेशन विस्तृत क्षेत्र की आयी परन्तु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं पूरे ऑपरेशन को स्वयं के निर्देशन मे लगातार व टीमो की लोकेशन लेकर लगातार आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे,थानाध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा अपने पुलिस बल व स्थानीय ग्रामीणो की टीम जोकि उक्त जंगल की भौगौलिक परिस्थितियों से विज्ञ थी तैयार की पुलिस बल व जनता के लगभग 20-25 व्यक्तियो द्वारा उक्त रेसक्यू आपरेशन को 19:30 बजे शुरु किया गया। घनघोर जंगल ,जंगली जानवरो का खतरा इत्यादि को देखते हुये प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ द्वारा मौके पर 03 टींम बनाकर अलग अलग कार्य सौपे गये,तथा लडका लडकी से फोन द्वारा सम्पर्क करते रहे परन्तु अंधेरा व घना जंगल होने के कारण उनका सही लोकेशन नही मिल पा रही था, जंगल मे कोई रास्ता ना होने के कारण भी उन तक नही पहुच पा रहे थे लगातार 20-25 किमी सर्च आपरेशन किया गया कई बार आवाजे लगायी गयी तब जाकर समय़ लगभग 23:00 बजे मध्य रात्रि मे दोनो को सकुशल बरामद किया गया लडका लडकी इतने डरे हुये थे व भूख प्यास से व्य़ाकुल थे,उन्हे पुलिस बल द्वारा उठाकर व सहारा देकर चौकी मोहन खाल पर लाया गया व उन्हे खाने पीने की सामाग्री दी गयी रेस्क्यू आपरेशन कितना कठिन था उसका अनुमान इसी से लगया जा सकता ह था कि उक्त जंगल की भौगोलिक परिस्थिति को जानने वाले स्थानीय लोगो के साथ भी लगभग 08:00 घण्टे चला उक्त रैस्कयू आपरेशन चला। उक्त आपरेशन प्रात 4:00 बजे तक पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे समाप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली द्वारा स्थानीय जनता का पुलिस को किये गये सहयेग का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *