जवानों के रहने के लिए बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुये एवं वाहन पार्किंग व सैनिक सम्मेलन हेतु जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू में परिवहन पार्किंग, कॉन्फ्रेंस हॉल एवं बैरिकों के निर्माण का कार्य करवाया गया, स्वयं के पर्यवेक्षण में एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा उच्च गुणवत्ता के साथ भवनों का कार्य करावया गया।
एस0पी0 उत्तरकाशी सर् द्वारा नवनर्मित भवनों का आज दिनांक 16.03.2023 को को रिबन काटकर विधि-विधान के साथ उद्घाटन किया गया।
नवनिर्मित भवनों से जवानों को रहने के लिए अच्छी सुविधा एवं राजकीय वाहनों को पार्किंग हेतु उचित एवं सुरक्षित स्थान मिला है। जिससे जवानों में भी उत्साह देखने को मिला।