आगामी चारधाम यात्रा-2023 के दृष्टिगत सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु आज यातायात पुलिस उत्तरकाशी व चौकी डुंडा पुलिस द्वारा निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ एवं डुंडा चौकी प्रभारी श्री राजेन्द्र पुजारा के नेतृत्व मे गंगोत्री यात्रा रूट पर स्थित मुख्य पड़ाव डुंडा बाजार मे रोड पर अवैध अतिक्रमण व नो पार्किंग मे खडे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर चालानी व क्रेन से टो कार्रवाई की गयी। आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सुचारु यातायात व्यवस्था मे पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
