ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने यूथ-20 श्रृंखला के अंतर्गत आज विभिन्न वर्गों के लिए दौड़ का आयोजन किया। इसमें काफी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय के यूथ-20 कार्यक्रमों की श्रृंखला में रन फॉर यूनिटी थीम पर आधारित चैलेंज रन में 650 प्रतिभागी दौड़े। पांच किलोमीटर अनटाइम्ड फैमिली रन और 10 किलोमीटर टाइम्ड रन में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों से लेकर 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तक उत्साह से दौड़े। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
