चमोली / जिला योजना वर्ष 2023-24 की रूपरेखा तैयार करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने आज क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि जन प्रतिनिधियों के सुझाव एवं जनहित में नए विकास योजनाओं के औचित्यपूर्ण प्रस्ताव तैयार करते हुए जिला योजना में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें। उन्होंने विकास विभागों को स्वरोजगार आधारित एवं क्लस्टर बेस योजनाओं के प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक काश्तकारों, किसानों एवं आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं एवं अनुमानित बजट को लेकर भी चर्चा की गई।
