गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को दी सलामी

Uttarakhand News

आज दिनांक 26 जनवरी 2022 को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0 गणों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलायी गयी, तथा उपस्थित कर्मियों को सम्बोधित करते हुए इस पर्व के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए कर्मियो को सबसे बड़ी जिम्मेदारी चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मदतान कराने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा उत्कृष्ट/विशिष्ट कार्य कर जनपद पुलिस का नाम रोशन करने पर मेडल से सम्मानित होने पर अल्मोड़ा पुलिस के अधि0/कर्म0 गणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।

इसके अतिरिक्त पुलिस कार्यालय में श्री राजन सिंह रौतेला पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा/श्री तपेश कुमार चन्द पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत द्वारा ध्वजारोहण किया गया, व सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों व फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि महोदया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए मान प्रणाम किया स्वीकार, कोविड के चलते पुलिस लाईन अल्मोड़ा में सांकेतिक परेड का आयोजन,

कोविड के चलते इस वर्ष पुलिस लाईन अल्मोड़ा में सांकेतिक परेड का आयोजन कर कोविड संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाईन का अनुपालन करते हुए सादगी से गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा मुख्य अतिथि सुश्री वंदना सिंह जिलाधिकारी अल्मोड़ा का स्वागत किया गया तदोपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए मान प्रणाम स्वीकार किया।

मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करते हुए हर्ष फायर किया गया। परेड में नागरिक पुलिस /सशस्त्र पुलिस की एक टोली होमगार्ड की एक टोली 02 टोली एनसीसी (बालक/बालिका) द्वारा प्रतिभाग किया गया, तथा 13 सिख रेजीमेंट के बैण्ड की धुन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जवानों द्वारा बड़े उत्साह व जोश के साथ मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि एवं मंच में आसीन सभी सम्मानितों को सलामी दी गयी। परेड में सम्मिलित जवानों द्वारा उच्च कोटि का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश एवं जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं एवं राज्य आन्दोलनकारियों को शत-शत नमन करने का दिन है। उन्होंने प्रदेश एवं जनपद की खुशहाली के लिए सभी को दलगत राजनिति से ऊपर उठकर कार्य करने का आह्वान किया। महोदया द्वारा जनपद पुलिस कार्मिकों द्वारा कोविड एवं आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपना शत प्रतिशत योगदान देते हुए ड्यूटी करने पर सराहना की गयी।इसके उपरांत सांस्कृतिक टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन उ0नि0 दीपा एवं हे0का0 संतोष उप्रेती द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डीएफओ महातिम यादव, श्री राजन सिंह रौतेला पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, श्री राजीव कुमार टम्टा पुलिस उपाधीक्षक संचार, सुश्री ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, निरीक्षक अभिसूचना, निरीक्षक रेडियो, निरीक्षक एसआईयू, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *